Advertisement
पटना : आय से आठ गुनी ज्यादा मिली संपत्ति
पटना : उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक के पद तैनात संजय कुमार सिंह के सरकारी कार्यालय और आवास पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की विशेष टीम ने छापेमारी की. उनके खिलाफ आय से आठ गुणा ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में की गयी इस […]
पटना : उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक के पद तैनात संजय कुमार सिंह के सरकारी कार्यालय और आवास पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की विशेष टीम ने छापेमारी की. उनके खिलाफ आय से आठ गुणा ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में की गयी इस कार्रवाई के तहत मंगलवार की देर शाम को उनके किदवईपुरी स्थित आवास को टीम ने खंगाला. साथ ही नये सचिवालय स्थित उद्योग विभाग में उनके कार्यालय कक्ष की जांच की, यहां से दो-तीन बैंकों के पासबुक मिले हैं.
जबकि, आवास से दो बैंक लॉकर की चाभी के अलावा दो लाख 93 हजार कैश, गहने और जमीन-जायदाद के कागजात मिले हैं. फिलहाल जांच चल रही है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने की जमीन कहां-कहां पर ले रखी है. शुरुआती जांच में पटना के जलालपुर सिटी में एक अपार्टमेंट का कागजात मिला है, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये बतायी जा रही है. दूसरे शहरों में भी प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं.
चार साल में सैलरी एकाउंट से निकाले महज साढ़े पांच हजार: जांच में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें सबसे अहम है कि उन्होंने वर्ष 2014 से 2017 तक अपनी सैलरी एकाउंट से महज साढ़े पांच हजार रुपये निकाले हैं. बिना सैलरी एकाउंट से रुपये निकाले ही उनके घर का पूरा खर्च और उनकी ऐशो आराम की जिंदगी चल रही थी. जबकि वर्तमान में वह वेतन स्तर- 13 के अधिकारी हैं. इस दौरान उन्होंने बेटी की शादी भी की है और उनका एक बेटा इंजीनियरिंग में पढ़ता है. फिर भी उन्हें अपनी सैलरी एकाउंट से पैसे निकालने की कोई जरूरत नहीं पड़ी.
आय से आठ गुनी ज्यादा मिली अवैध संपत्ति: वर्ष 1992 में उनकी नौकरी लगी थी. तब से अब तक उनकी कुल वैद्य आय एक करोड़ 25 लाख रुपये की है.
इस दौरान इनका खर्च एक करोड़ आठ लाख रुपये की और बचत 16 लाख रुपये की है. फिर भी उनके पास एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा की संपत्ति मिली है, जो इनकी बचत से आठ गुणा से ज्यादा है. घर की जांच में मिले संपत्तियों के दस्तावेजों समेत अन्य की जांच पूरी होने के बाद इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement