Advertisement
पटना : हफ्ते में दो दिन एसएसपी व सिटी एसपी सुनेंगे फरियाद
डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने निर्धारित किया समय पटना : जिले के एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को सप्ताह में कम-से-कम दो दिन फरियादियों की शिकायतों को सुननी होगी. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने चार से पांच बजे शाम का समय निर्धारित कर दिया है. डीआइजी के पास मामला पहुंचा था कि […]
डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने निर्धारित किया समय
पटना : जिले के एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को सप्ताह में कम-से-कम दो दिन फरियादियों की शिकायतों को सुननी होगी. इसके लिए डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने चार से पांच बजे शाम का समय निर्धारित कर दिया है.
डीआइजी के पास मामला पहुंचा था कि फरियादी शिकायत लेकर एसएसपी या अन्य अधिकारियों के पास जाते हैं, तो वे कार्यालय में नहीं होते हैं. इसका नतीजा यह है कि एसएसपी कार्यालय में डीएसपी या इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जनता दरबार करते हैं. लेकिन, लोगों की समस्याएं बरकरार रहती हैं. इसके लिए डीआइजी ने तमाम पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने व्यस्त समय में से सप्ताह में कम-से-कम दो दिन तय समय चार से पांच बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहें और शिकायत सुनें.
उन दो दिनों की जानकारी भी बोर्ड पर अंकित करें. मोबाइल फोन के केसों की समीक्षा करेंगे डीआइजी : शहर में किसी का मोबाइल अपराधियों ने झपट्टा मार कर छीन लिया. लेकिन मामला छिनतई में दर्ज करने की बजाये गुम होने का सनहा दर्ज किया जाता है. इसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. ऐसे में मोबाइल स्नेचरों के ग्रुप में भी इजाफा हो रहा है. अब डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार मोबाइल गुमशुदगी या मोबाइल स्नेचिंग के मामलों की अपने स्तर पर समीक्षा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement