पटना : बिहारकी राजधानी पटनामें हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी बिहार सैन्य बल (बीएमपी) 14 के एक जवान का नोटों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. बताया जाता है कि इस बैग में दो लाख रुपये थे.
पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय) राजेश सिंह प्रहकर ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब बीएमपी 14 के जवान शशिकांत कुमार एक आॅटो रिक्शा में सवार थे. उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.