नयी दिल्ली / पटना : बिहार के पूर्व जदयू विधायक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नये साल के मौके पर दिल्ली स्थित फॉर्म हाउस पर आयोजित पार्टी में पूर्व विधायक राजू प्रताप सिंह की गोली से घायल अर्चना गुप्ता की इलाज के दौरान फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. मालूम हो कि बिहार आने के दौरान सूबे के साहेबगंज से विधायक रहे राजू प्रताप सिंह को दिल्ली पुलिस ने गोरखपुर के पास बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.
#Delhi: According to the police, the woman who was allegedly shot at by former JDU MLA Raju Singh during new year's celebrations on 31st Dec 2018 at a farmhouse, has passed away during treatment
— ANI (@ANI) January 3, 2019
रडार पर हैं पूर्व विधायक की पत्नी
दिल्ली पुलिस की रडार पर पूर्व विधायक राजू सिंह की पत्नी रेणु सिंह भी हैं. घटना के बाद दिल्ली के फार्म हाउस में कई सबूतों को नष्ट करने का उन पर आरोप है. हालांकि, पूर्व विधायक की पत्नी को दिल्ली पुलिस ने अब तक हिरासत में नहीं लिया है. मालूम हो कि रेणु सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं.