Advertisement
पटना : हिमांशु की गर्लफ्रेंड साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार
पटना : वेस्ट आनंदपुरी में अपने दोस्त हिमांशु के रूम पर नये साल की पार्टी मनाने गये प्रॉपर्टी डीलर सुशांत सिंह की हत्या के मामले में एसकेपुरी पुलिस ने हिमांशु की गर्लफ्रेंड लिपिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. लिपिका पर आरोप है कि उसने सुशांत की मौत के […]
पटना : वेस्ट आनंदपुरी में अपने दोस्त हिमांशु के रूम पर नये साल की पार्टी मनाने गये प्रॉपर्टी डीलर सुशांत सिंह की हत्या के मामले में एसकेपुरी पुलिस ने हिमांशु की गर्लफ्रेंड लिपिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
लिपिका पर आरोप है कि उसने सुशांत की मौत के बाद साक्ष्य छुपाया. उसने घटना के बाद बालकोनी और रूम की धुलाई की और वहां पर मौजूद शराब की बोतल, गिलास, चिखना, सिगरेट की पैकेट व अन्य नशीले सामानों को छिपाया था. हालांकि चौबीस घंटे तक पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ में उसने कमरे की धुलाई और सामान हटाने की बात को स्वीकार किया है. इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. वहीं हिमांशु, साजन, डेविड की तलाश हो रही है. इसके अलावा पुलिस ने हिमांशु के कार की डिक्की से 10 बोतल शराब बरामद किया है. डिक्की में कपड़ा और पेपर के बीच में लपेट कर शराब की बोतल रखी हुई थी.
दो दिनों तक शराब पार्टी की थी तैयारी : 31 दिसंबर की रात को सेलिब्रेट करने के लिए सुंशात और उसके दोस्तों ने पूरी तैयारी की थी. पुलिस की छानबीन में पता चला कि 31 की शाम को ही यह लोग जीबी मॉल में मौजूद स्टेट हैंगर में गये थे. वहां पर खाने-पीने के साथ रात के करीब 12 बजे तक डांस चला. इसके बाद यह लोग शराब लेकर हिमांशु के रूम पर पहुंचे.
दरअसल यह लोग शराब की बड़े पैमाने पर व्यवस्था कर लिया था. तैयारी 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी की रात तक पार्टी मनाने की तैयारी थी. पांच बोतल शराब यह लोग हिमांशु के रूम में ले गये थे, बाकी कार की डिक्की में रखा गया था. 31 की देर रात पूरी तरह से नशे में धुत होने के बाद यह लोग हिमांशु के बालकोनी में डांस कर रहे थे. इस दौरान सुंशात का अन्य लोगों से झगड़ा हुआ था.
लेकिन इसके बाद क्या हुआ, कैसे सुशांत छत से नीचे चला गया, लिपिका नहीं बता रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि सुशांत को अंदरूनी चोट लगी थी. उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement