Advertisement
पटना : 15 तक छात्रों के खाते में आयेगी योजना की राशि
पटना : राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेद्यावृत्ति, सेनेटरी पैड (सिर्फ छात्राओं के लिए) समेत अन्य योजनाओं की राशि बांटने के लिए जारी कर दी गयी है. पिछले दिसंबर महीने में ही जिन छात्रों की क्लास में उपस्थिति 75 फीसदी या इससे अधिक रही है, उनके […]
पटना : राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेद्यावृत्ति, सेनेटरी पैड (सिर्फ छात्राओं के लिए) समेत अन्य योजनाओं की राशि बांटने के लिए जारी कर दी गयी है. पिछले दिसंबर महीने में ही जिन छात्रों की क्लास में उपस्थिति 75 फीसदी या इससे अधिक रही है, उनके बीच राशि बांटने के लिए सभी जिलों को रुपये दे दिये गये हैं. इसके वितरण की प्रक्रिया अभी तक जारी है. प्राप्त सूचना के अनुसार, कई जिलों के खाते में ही ये रुपये पड़े हुए हैं.
अभी तक ये छात्रों या स्कूल के खाते तक ट्रांसफर तक नहीं हुए हैं. कुछ जिलों में इसकी रफ्तार बेहद ही धीमी है. इसके मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी योजनाओं की राशि का वितरण छात्रों के बीच हर हाल में 15 जनवरी तक कर लें. ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सभी डीपीओ को कहा गया है कि इस राशि की निकासी स्वयं करेंगे. इसके बाद इस राशि को राजकीय, राजकीयकृत और प्रोजेक्ट माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र कोष में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति के आधार पर ट्रांसफर करेंगे. प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्र कोष से सीधे लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. डीपीओ जांच करेंगे कि पात्र छात्रों के खाते में ही राशि ट्रांसफर की गयी है या नहीं. सभी जिलों को कहा गया है कि वे 5 जनवरी तक अनिवार्य रूप से छात्र कोष में राशि ट्रांसफर कर दें और रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करवा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement