पटना : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार यूथ कांग्रेस ने एक नये अभियान की शुरुआत की है. बिहार यूथ कांग्रेस ने वर्ष 2014 में भाजपा द्वारा किये गये वादों को लेकर आम जनता से ट्वीट कर सवाल पूछे हैं. साथ ही कहा है कि आपके सवालों को प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जायेगा और उनसे जवाब तलब किया जायेगा.
बिहार यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि ‘2014 में मोदी ने कई वादे किये थे. आपने उनपर यकीन किया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया. उनके कार्यकाल के अब महज 100 दिन बचे हैं. यदि आप उनके वायदों से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो अपने सवाल #100Din100Sawal पर ट्वीट कीजिये. हम उन्हें पंहुचायेंगे पीएम तक और मांगेंगे जवाब.
2014 में मोदी ने कई वादे किए थे। आपने उनपर यक़ीन किया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। उनके कार्यकाल के अब महज़ 100 दिन बचे हैं। यदि आप उनके वायदों से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो अपने सवाल #100Din100Sawal पर टवीट कीजिये। हम उन्हें पंहुचाएँगे पीएम तक और मांगेंगे जवाब pic.twitter.com/y2XoxfjyhD
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) December 27, 2018

