Advertisement
पटना : झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर 30 को परिचालन रहेगा प्रभावित
पटना : झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को लेकर 30 दिसंबर को 06.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द होगी जबकि अन्य पुन र्निधारित व नियंत्रित कर […]
पटना : झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को लेकर 30 दिसंबर को 06.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द होगी जबकि अन्य पुन र्निधारित व नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
इसकी वजह से 29 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली वाली 53049 हावड़ा–मोकामा पैसेंजर एवं 30 दिसंबर को मोकामा से खुलने वाली 53050 मोकामा–हावड़ा पैसेंजर जबकि 30 दिसंबर को खुलने वाली 63215/63216 समस्तीपुर– मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके अलावा 29 दिसंबर को हटिया से खुलने वाली वाली 18622 हटिया–पटना एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट की देरी से खुलेगी. वहीं, 30 दिसंबर को झाझा से खुलने वाली वाली 63209 झाझा–पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement