7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन हैंगर डोरमेंट्री में रहेगी 2400 संगत

कंगन घाट पर निर्माण कार्य आरंभ पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व के लिए कंगन घाट पर बनने वाली टेंट सिटी में तीन हैंगर डोरमेंट्री बनेगी. हर एक डोरमेंट्री में 800 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी, जबकि 250 तंबू लगाये जायेंगे. इनमें संगत ठहरेगी. निर्माण कंपनी […]

कंगन घाट पर निर्माण कार्य आरंभ
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व के लिए कंगन घाट पर बनने वाली टेंट सिटी में तीन हैंगर डोरमेंट्री बनेगी. हर एक डोरमेंट्री में 800 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी, जबकि 250 तंबू लगाये जायेंगे. इनमें संगत ठहरेगी. निर्माण कंपनी के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह टुनटुन ने बताया कि टेंट सिटी में 250 शौचालयों का निर्माण होगा, जबकि एक सौ स्नानागृह बनाये जायेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में एक सौ सीसीटीवी लगाये जायेंगे. बीस हजार स्क्वायर फुट में निर्माण कार्य कराया जायेगा. टेंट सिटी में ठहरने वाली संगत के लिए ठंडे व गर्म पानी की व्यवस्था होगी.
फसल की मुआवजा राशि बढ़ाने को ले कार्य रोका
पटना सिटी. कंगन घाट पर टेंट सिटी का निर्माण कार्य आरंभ होते हुए गुरुवार को रैयती जमीन पर लगी फसल की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर जमीन मालिकों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. हालांकि, बाद में राघोपुर के अंचलाधिकारी की ओर से मुआवजा राशि के भुगतान करने के भरोसे के उपरांत कार्य को आरंभ कराया गया.
इस दरम्यान आंदोलन पर उतरे जमीन मालिकों ने मुआवजा राशि एक हजार रुपये डिसिमिल से बढ़ा कर दो हजार रुपये प्रति डिसिमिल करने की मांग की.
मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी अंचलाधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन सौंपने वालों में पुन्नू राय, जनक राय, रामबाबू राय, संजय राय, वकील राय, कपिल राय, लड्डू महतो, पवन महतो, भुनू राय, दशई राय, मुनारी राय, बल्लभ राय व पुदिना राय समेत 22 लोग शामिल थे.
ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रबंधक कमेटी के महासचिव को भी उपलब्ध करायी गयी है. हालांकि, इस मामले में प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि कमेटी की ओर से वैशाली जिला प्रशासन को चेक के माध्यम से राशि मुहैया कमेटी की ओर से करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें