21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट शेयरिंग के बाद भाजपा में चढ़ा सियासी पारा, पांच सांसदों का कटेगा टिकट, जानें मौजूदा सीटों के बारे में

पटना : राजग के तीनों घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान के बाद भाजपा में सियासी पारा चढ़ गया है. सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा के मौजूदा पांच सांसदों का टिकट कट जायेगा. दरभंगा की सीट जदयू के खाते […]

पटना : राजग के तीनों घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान के बाद भाजपा में सियासी पारा चढ़ गया है.
सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा के मौजूदा पांच सांसदों का टिकट कट जायेगा. दरभंगा की सीट जदयू के खाते में जायेगी और पटना साहिब की सीट पर भाजपा का ही उम्मीदवार होगा. भाजपा और जदयू 17-17 तथा लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. भाजपा का अभी 22 सीटों पर कब्जा है.
इसमें बेगूसराय के सांसद भोला सिंह का निधन हो गया है, जबकि पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद पार्टी से नाराज हैं. आजाद पार्टी से निष्कासित भी हैं. चर्चाओं पर यकीन करें तो भाजपा के कुछ मौजूदा सांसद जदयू के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ सकते हैं. सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान के बाद रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इस कारण कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
प्रदेश कार्यालय में बढ़ी चहल-पहल : सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि वो 17 सीटें कौन-कौन होंगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के साथ बंद कमरे में काफी देर बात की.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी भी कार्यालय पहुंचे. पार्टी नेता इस पर कुछ बोलने को अभी तैयार नहीं हैं. वे कहते हैं कि यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन सीटों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिस पर वह लड़ना चाहती है. जल्द ही बिहार के प्रमुख नेताओं की अरुण जेटली के साथ बैठक होगी, जिसमें सीटों पर अंतिम निर्णय हो जायेगा. बताया जा रहा है कि खरमास के बाद सीटों के नामों का भी औपचारिक एलान हो जायेगा.
भाजपा के खाते की संभावित सीटें
पटना साहिब, पाटलिपुत्र, भागलपुर, कटिहार, शिवहर, छपरा, सीवान, गया, बक्सर, बेगूसराय और नवादा में से कोई एक, खगड़िया, अररिया, आरा और औरंगाबाद में कोई एक, मोतिहारी, मधुबनी, उजियारपुर.
भाजपा की मौजूदा सीटें
वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मोतिहारी, मधुबनी, दरभंगा, झंझारपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, छपरा, महाराजगंज, सीवान, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें