Advertisement
पटना : एनआइटी व हथुआ हॉस्टल के छात्रों में मारपीट, तीन घायल
पटना : पटना के रानीघाट के समीप एनआइटी के छात्रों व हथुआ हॉस्टल के छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके साथ ही पथराव भी हुआ और लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक भी चले. जिसमें तीन छात्र घायल हो गये. मारपीट की सूचना मिलने पर पर पीरबहोर पुलिस पहुंची. हालांकि दोनों पक्ष में कोई भी […]
पटना : पटना के रानीघाट के समीप एनआइटी के छात्रों व हथुआ हॉस्टल के छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके साथ ही पथराव भी हुआ और लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक भी चले. जिसमें तीन छात्र घायल हो गये. मारपीट की सूचना मिलने पर पर पीरबहोर पुलिस पहुंची. हालांकि दोनों पक्ष में कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है.
मामले की जांच की जा रही है. इधर, एक घायल छात्र का इलाज पीएमसीएच में हाे रहा था. सिटी एसपी मध्य ने बताया कि पूर्व में यह बात सामने आयी थी कि दियारा इलाके में उन दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. हालांकि दियारा वाली बात स्पष्ट नहीं हुई है. इस मामले में जो भी शिकायत करेंगे, उनके बयान के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष में हथुआ हॉस्टल से जुड़े छात्र थे. पत्थरबाजी होने के कारण एक के घायल होने की जानकारी मिली है.
छात्राओं से छेड़खानी के मामले को लेकर भिड़ गये थे दोनों पक्ष : एनआइटी की कुछ छात्राओं पर छींटाकशी की बात सामने आने के बाद एनआइटी के छात्र व हथुआ हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये थे. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement