Advertisement
पटना : हर हाल में हो मानवाधिकारों की रक्षा
पटना : बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मान्धाता सिंह ने कहा कि मनुष्य को जन्म लेते ही मानवाधिकार हासिल हो जाते हैं. ये राष्ट्र की सीमाओं से परे सभी देशों में मान्य हैं. सिंह ने यह बात गुरुवार को फुलवारी शरीफ स्थित वाल्मी परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रमंडलीय मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन करते […]
पटना : बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मान्धाता सिंह ने कहा कि मनुष्य को जन्म लेते ही मानवाधिकार हासिल हो जाते हैं. ये राष्ट्र की सीमाओं से परे सभी देशों में मान्य हैं. सिंह ने यह बात गुरुवार को फुलवारी शरीफ स्थित वाल्मी परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रमंडलीय मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि मानवाधिकार सुनिश्चित करना सभी की जवाबदेही है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकारी सेवक मानवाधिकारों का लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं. यह चिंता की बात है.
इसमें महिलाओं एवं बच्चों के उत्पीड़न से जुड़े मामले अधिक हैं. इस अवसर पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थू ने कहा कि मानवाधिकार नागरिकों के मूलभूत अधिकार हैं, जो उसे सम्मान से जीने के लिए जरूरी होते हैं. मानवाधिकार के जरिये मनुष्य शारीरिक स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय एवं मानव के सर्वांगीण विकास के अवसर हासिल करता है. इसी क्रम में बिहार मानवाधिकार अयोग के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आयोग ने बाल श्रम, बाल विवाह,यौन शोषण, शिक्षा का अधिकार,पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु के मामलों को संज्ञान में लिया है. इसके सकारात्मक परिणाम निकले हैं.
बिहार मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य नीलमणि ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार आयोग सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है.
आयोग मानवाधिकारों की रक्षा में हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने कहा कि आम जनता अभी अपने मानवाधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है. आयोग इस दिशा में प्रभावी कदम उठा रहा है. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डा विजय कुमार विमल ने मानवाधिकारों के बारे में विस्तार से बताया. एक दिवसीय प्रमंडलीय मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सचिव सुशील कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement