14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 12 वर्षों में बिहार में हुआ चामत्कारिक बदलाव : सुशील मोदी

पटना : पिछले 12 वर्षों में बिहार में चामत्कारिक बदलाव हुआ है. यह दुनिया के पिछड़े देशों के लिए सबक है कि किस प्रकार राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवर्तन लाया जा सकता है. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं. वे ‘बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र […]

पटना : पिछले 12 वर्षों में बिहार में चामत्कारिक बदलाव हुआ है. यह दुनिया के पिछड़े देशों के लिए सबक है कि किस प्रकार राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवर्तन लाया जा सकता है.
ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं. वे ‘बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र से सबक’ विषय पर अमेरिका के ‘सेंटर फाॅर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ के ‘ग्लोबल हेल्थ पाॅलिसी सेंटर’ द्वारा वाशिंगटन डीसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
इस कार्यक्रम में भारत के किसी राज्य पर पहली बार अमेरिका के 100 से ज्यादा शोधकर्ता, वैज्ञानिक, नीति निर्धारक, स्वयंसेवी संगठनों और अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए. मोदी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार ने मातृत्व और शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कालाजार और टीबी नियंत्रण जैसे सभी मानकों पर देश के किसी भी राज्य की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
बिहार में विकसित ‘किलकारी’ और ‘मोबाइल एकेडमी’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन को 13 राज्यों में पहुंचााय गया. इसे वहां की 90 लाख गर्भवती महिलाएं व दो लाख से ज्यादा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनाया. उन्होंने कहा कि बिहार की चार लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को मोबाइल द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
महागठबंधन का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि महागठबंधन का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह ने जिस कांग्रेस को तीन राज्यों में जीतने के बावजूद कोई महत्व नहीं दिया, उसे बिहार में वही दल माथे लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें