पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है. सामंती राजा की तरह राज करो, सबको गुलाम बना कर रखो. विरोधियों को प्रताड़ित करो और आरएसएस के मनुवादी एजेंडा को लागू करो.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2019 में गलती से भी भाजपा की सरकार बनती है, तो ये लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देंगे. राम की जगह मोदी का मंदिर बना देंगे.
दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर चल रहे केस पर तंज कसते हुए कहा कि यह विचित्र हत्या संबंधित केस है, जो बिहार के मुख्यमंत्री बनाम बिहार सरकार चल रहा है. 27 साल से चल रहे केस में सरकार सीएम को बचाने के लिए सबूत नष्ट और गवाहों को प्रभावित करवा रही है.
