31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीबीएसई: 10वीं व 12वीं की परीक्षा में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बदलाव किया है, जिसे वर्ष 2019 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में लागू किया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. इसके तहत परीक्षार्थियों को प्राप्तांक के अनुसार ग्रेड दिया जायेगा. बोर्ड के […]

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बदलाव किया है, जिसे वर्ष 2019 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में लागू किया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. इसके तहत परीक्षार्थियों को प्राप्तांक के अनुसार ग्रेड दिया जायेगा. बोर्ड के एक सर्कुलर के मुताबिक यदि सभी विद्यार्थियों को समान अंक प्राप्त होते हैं, तो उन्हें समान ग्रेड दिया जायेगा. बोर्ड ने हाल ही में यह निर्णय लिया है. बताया जाता है कि जल्द ही स्कूलों को इसकी जानकारी दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी 10वीं कक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम था, जिसे वर्ष 2018 में हटाया गया था.
लेकिन अब पुन: लागू होगा. वहीं 12वीं कक्षा में यह सिस्टम पहली बार लागू होगा. जानकार बताते हैं कि इस सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को फायदा होगा. अब तक जहां प्राप्तांक के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिलता था, वहीं ग्रेडिंग सिस्टम के तहत सभी टॉपर विद्यार्थी ग्रेड-1 की श्रेणी में आयेंगे. इंटरनल व प्रैक्टिकल दोनों पेपर में ग्रेड दिया जायेगा. ग्रेड रैंकिंग ऑर्डर में होगा, इससे विद्यार्थी अपना सही आकलन कर सकेंगे. सबसे ज्यादा अंक वाले छात्रों को ए-वन ग्रेड में रखा जायेगा. इसमें 96 से 99 फीसदी के बीच वाले छात्र शामिल होंगे. उसके बाद ए-टू, बी-वन, बी-टू, सी-वन, सी-टू, डी-वन, डी-टू व ई ग्रेड होगा. डी-टू ग्रेड तक पानेवाले विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे, जबकि ई ग्रेड पानेवाले अनुत्तीर्ण होंगे.
पटना : बिहार राज्य अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से 390 कोटि के गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के सरकारीकरण की प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की गुहार लगायी है. मोर्चा के महामंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मोर्चा की ओर से 16 अक्तूबर 2017 को शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें