27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बनेगा सामुदायिक भवन : मुख्य सचिव

प्रकाश पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा पटना सिटी : मालसलामी में स्थित सरकारी बस स्टैंड की परती जमीन पर सामुदायिक भवन के निर्माण की योजना मूर्त रूप लेगी, प्रस्तावित सामुदायिक भवन में प्रकाश पर्व के दरम्यान सिख संगतों के ठहरने की व्यवस्था होगी, वहीं आम दिनों में आसपास के लोग इसका उपयोग मांगलिक कार्य […]

प्रकाश पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा
पटना सिटी : मालसलामी में स्थित सरकारी बस स्टैंड की परती जमीन पर सामुदायिक भवन के निर्माण की योजना मूर्त रूप लेगी, प्रस्तावित सामुदायिक भवन में प्रकाश पर्व के दरम्यान सिख संगतों के ठहरने की व्यवस्था होगी, वहीं आम दिनों में आसपास के लोग इसका उपयोग मांगलिक कार्य में करेंगे. सरकार के प्रस्तावित योजना को मूर्त रूप देने के लिए मंगलवार की शाम सूबे के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना सिटी में प्रस्तावित विकास कार्य की योजना को अमल में लाने व चल रहे विकास कार्य का जायया लेने अधिकारियों के दल के साथ पहुंचे.
मालसलामी बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव ने स्थल निरीक्षण के उपरांत सामुदायिक भवन के निर्माण कराने की योजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित सामुदायिक भवन में प्रकाश पर्व के दरम्यान सिख संगतों के ठहरने की व्यवस्था होगी. आसपास के लोग आम दिनों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रस्तावित पटना घाट फोर लेन से भी सामुदायिक भवन को जोड़ा जायेगा, ताकि आने-जाने की सुविधा मिल सके.
वहां से निरीक्षण के उपरांत तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे मुख्य सचिव ने दरबार साहिब में मत्था टेका, जहां तख्त साहिब के ग्रंथी दिलीप सिंह ने आशीष स्वरूप सिरोपा दिया. इसके बाद प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन,कनीय उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह व राजा सिंह के साथ 352 वां प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा की.
मुख्य सचिव ने कहा महासचिव को बताया कि प्रकाश पर्व के लिए सरकार कार्य करा रही है. आपको जो भी आवश्यकता है, इसके लिए आप जिलाधिकारी को कहे.
हालांकि गुरुघर व बस स्टैंड आने से पहले मुख्य सचिव ने दीवान मुहल्ला नौजर घाट स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर का भी निरीक्षण किया. वहां पर प्रस्तावित विकास कार्य को अमल में कैसे लाया जाये, इस पर भी अधिकारियों के साथ विमर्श किया. निरीक्षण में परिवहन विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि,पर्यटन विभाग की एमडी इनायत खान, एडीएम आशुतोष वर्मा व डीसीएलआर अखिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों का दल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें