पटना सिटी : सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 343 वें शहीदी पर्व पर सोमवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 48 घंटे के श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ हुआ. अखंड पाठ का समापन शहीदी पर्व के दिन 12 जनवरी को होगा.
इसी दिन विशेष दीवान सजेगा, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान होंगे.दूसरी ओर, शहीदी पर्व को लेकर पंजाब से पहुंचे डेढ़ हजार से अधिक अखंड कीर्तनी जत्थों ने सोमवार को कंगन घाट गुरुद्वारे में सुबह में कीर्तन किया.इसके बाद शाम को तख्त साहिब में कीर्तन समागम हुआ. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से मंगलवार की रात को रैन सवाई कीर्तन (रात्रि जागरण) का आयोजन किया गया है.इसकी समाप्ति शहीदी पर्व के दिन होगी.