पटना : पटना महानगर के वार्डों और प्रखंडों में कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जायेगा. इससे संबंधित बैठक मंगलवार को सदाकत आश्रम मेें हुई. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एचके वर्मा ने बताया कि चार घंटे तक चली इस बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बीरेन्द्र सिंह राठौर ने पटना महानगर के विभिन्न वार्डों और प्रखंडों के अध्यक्षों से 15 दिनों में वार्डों और प्रखंडों के गठन करने को कहा है.
पटना महानगर कांग्रेस कमेटी का बड़ा दायित्व है और राज्य स्तर पर कांग्रेस के कार्यक्रमों में पटना महानगर की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए. कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि वे स्वयं कार्यकर्ताओं की टीम के साथ पटना महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी वार्डों और प्रखंडों का दौरा करेंगे. सभी जगह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस के कार्यक्रमों को चलाकर पार्टी को धारदार बनायेंगे.
बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ ज्योति, पूर्व विधायक विजय शंकर मिश्र, परवेज अहमद, राजेश कुमार सिन्हा, डॉ कुमारी अनिता, मो शाहनवाज, मनोज मेहता, विनोद अवस्थी, शशि रंजन, फिरोज हसन, प्रमोद कुमार सिन्हा, ध्रुव नारायण सिंह, डॉ पुरुषोत्तम मिश्र, राकेश कपूर, ज्योति गुप्ता, वशी अख्तर , हनीफ शेख, सुुजीत कसेरा, सुनील पासवान और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया