28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जो जितना आगे वह उतना ही समृद्ध है

पटना : देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को बिहार विद्यापीठ में नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात रंजन ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज की दुनिया टेक्नोलॉजी […]

पटना : देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को बिहार विद्यापीठ में नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात रंजन ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज की दुनिया टेक्नोलॉजी के बहुविध प्रयोग पर निर्भर है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जो देश जितना बढ़ा है वहां का जीवन स्तर उतना ही समृद्ध है. जर्मनी, जापान, इजरायल, ग्रेट ब्रिटेन, यूएसए जैसे देश इसके उदाहरण हैं.
उन्होंने कहा कि आज अपेक्षाकृत अधिक तेजी से तकनीकी का विकास हो रहा है. खाद्य एवं पोषण संरक्षण के दृष्टिकोण से वर्टिकल फार्मिंग, स्मार्ट फूड, थ्रीडी प्रिंटेड फूड आदि के माध्यम से लोगों के खाने की आवश्यकता की पूर्ति हो रही है. 5600 करोड़ जानवर मारे जा रहे हैं.
अब इसके बदले लैब में मांस तैयार होगा, जो 2021 तक बाजार में आने की संभावना है. कार्यक्रम में विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व आरंभ में विद्यापीठ के मंत्री डॉ राणा अवधेश ने अतिथियों का स्वागत किया. सांस्कृतिक मंत्री डॉ शिववंश पांडेय ने संचालन व प्रधानाचार्या डॉ पूनम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा डॉ मृदुला प्रकाश, नागमणि, डॉ मनोज कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, जेपी मिश्र, बीएन माथुर, अजय चौधरी, विश्वजीत, गुफरान अहमद, राकेश रमण, कार्तिकेय, श्रद्धा, स्वाति रानी, प्रिया सिंह, रजनीश व विद्यापीठ के कार्यकर्ता समेत कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें