Advertisement
पटना : 21 लाख बच्चों को दिया जायेगा खसरे का टीका
जिले में 15 जनवरी से शुरू होगा खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान, जिलाधिकारी ने की बैठक पटना : जिले में खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि […]
जिले में 15 जनवरी से शुरू होगा खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान, जिलाधिकारी ने की बैठक
पटना : जिले में खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि खसरा-रूबैला का टीका रोग से बचाव का एक सशक्त माध्यम है. खसरा एवं रूबैला रोग का बचपन में टीकाकरण कराये जाने से इसके फैलने व गंभीर खतरों को नियंत्रित किया जा सकता है.
न्होंने बताया कि खसरा-रूबैला अभियान में नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का खसरा-रूबैला (एमआर) का टीकाकरण कराया जायेगा. टीकाकरण अभियान आगामी 15 जनवरी आरंभ होगा. लगभग दो माह तक चलने वाले इस अभियान में 21 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है. बैठक में जिलाधिकारी अभियान के पहले दो सप्ताह में सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों, मदरसों व मकतब आदि में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह तक मोबाइल टीम द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बाह्य स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल नहीं जाने वाले व छूटे हुए, ईंट भट्ठों व घुमंतु आबादी के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा.बैठक में उप विकास आयुक्त डाॅ आदित्य प्रकाश, सहायक समाहर्त्ता तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डाॅ प्रमोद कुमार झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ धनेश कुमार, डाॅ एसपी विनायक, ज्योति कुमार, अनिल कुमार चौधरी आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement