पटना : महिला थाने पर गुरुवार की रात को हुए हंगामे से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें हंगामा कर रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को काबू करने के लिए एक पुरुष पुलिसकर्मी महिला को गोद में उठाते हुए दिख रहा है. वह महिला को बाहर से उठाकर महिला थाने में ले जा रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि महिला को महिला पुलिसकर्मी ने क्यों नहीं काबू किया, जबकि घटना महिला थाने की थी. इस पर एसएसपी मनु महाराज से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह तोड़फोड़ कर रही थी.
महिला थानेदार रवि रंजना को ईंट से मार दिया था, जिससे हाथ में चोट आयी, कई पुलिसकर्मी घायल हुए, इसके बाद परिस्थितियों के अनुसार महिला को काबू किया गया है. इसके बाद महिला को पीएमसीएच ले जाया गया, वहां से आरा मेंटल अस्पताल भेजा गया है.