Advertisement
जिस युवक के साथ महिला थाने में थी युवती, उसी के अपहरण के केस में पुलिस ने बना दिया आरोपित
पटना : पुलिस की कारस्तानी भी अजीब है. अधिकारी केस की सही मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं. पटना पुलिस का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. कंकड़बाग थाने में नालंदा की रहने वाली युवती और उसके भाई को अपहरण, रेप के केस में जेल भेज दिया गया. लेकिन थाने से लेकर अधिकारी तक किसी […]
पटना : पुलिस की कारस्तानी भी अजीब है. अधिकारी केस की सही मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं. पटना पुलिस का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. कंकड़बाग थाने में नालंदा की रहने वाली युवती और उसके भाई को अपहरण, रेप के केस में जेल भेज दिया गया. लेकिन थाने से लेकर अधिकारी तक किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. दरअसल जिस तारीख में युवती और उसके भाई पर अपहरण का केस दर्ज कराया गया है, उस तारीख में वह नालंदा के महिला थाने में थी. वह अपने प्रेमी की मर्जी से शादी करने के लिए महिला थाने में पहुंची थी.
लेकिन घरवालों के कहने पर उसके प्रेमी ने शादी से इन्कार कर दिया. इधर प्रेमी के घरवालों ने युवती व भाई पर कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज करा दिया. लड़की न्याय के लिए पूरे 24 घंटे तक नालंदा महिला थाना, पटना के अगमकुआं और एसएसपी आवास, पटना महिला थाना घूमती रही और अगले दिन उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया.
जमानत पर छूटने के बाद गुरुवार को वह अपने भाई के साथ एसएसपी मनु महाराज से मिलने कार्यालय आयी थी. नालंदा की रहने वाली युवती का चंडी के ही रहने वाले दिव्यांक प्रियदर्शी से पिछले चार साल से संबंध था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement