Advertisement
पटना : पीयू ने अब तक नहीं जारी की वोटर लिस्ट
पटना : पटना विश्वविद्यालय के द्वारा अब तक विवि का वोटर लिस्ट जारी नहीं की है, जबकि इसे सोमवार को ही जारी किया जाना था. छात्रों को उसमें आपत्ति दर्ज की जानी थी और नाम नहीं होने पर नाम जुड़वाना भी था. लेकिन, वेबसाइट पर यह नजर नहीं आ रहा है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के द्वारा अब तक विवि का वोटर लिस्ट जारी नहीं की है, जबकि इसे सोमवार को ही जारी किया जाना था. छात्रों को उसमें आपत्ति दर्ज की जानी थी और नाम नहीं होने पर नाम जुड़वाना भी था. लेकिन, वेबसाइट पर यह नजर नहीं आ रहा है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने कहा कि कॉलेजों व विभागों को इसे अपने वेबसाइट पर जारी किया जाना है, जल्द ही यह जारी दिया जायेगा.
चुनाव की रूपरेखा
चुनाव लड़ने के लिए 22 वर्ष होना चाहिए. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल, स्पोर्ट्स व कल्चर सेक्रेटरी के साथ कॉलेजों, पीजी व संकायों में एग्जीक्यूटिव सदस्य का चुनाव होगा.
ये होंगे नियम
– प्रत्याशी बनने की योग्यता स्नातक स्तर के लिए 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व शोधार्थियों के लिए 28 वर्ष होने की उम्मीद है.
– प्रत्याशी के लिए कक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी.
– आपराधिक रिकॉर्ड, मुकदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्यवाही वाले छात्र प्रत्याशी नहीं बनेंगे.
– प्रत्याशी विवि या कॉलेज का नियमित छात्र होगा. किसी एक विषय में फेल छात्र चुनाव नहीं लड़ेंगे. डीडीई के स्टूडेंट्स चुनाव नहीं लड़ेंगे.
– चुनाव में अधिकतम एक प्रत्याशी पांच हजार खर्च कर सकेगा.
– नियमों के उल्लंघन पर उम्मीदवारी निरस्त हो सकेगी.
– प्रिंटेड पोस्टर, पंपलेट या प्रचार सामग्री के प्रयोग की अनुमति नहीं होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement