22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन जून 2019 तक होगा चालू

निर्माण कंपनी को स्टील सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने का मिला निर्देश पटना : गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को हर हाल में जून, 2019 तक चालू करने के लिए सेतु के मरम्मत काम में लगी कंपनी को निर्देश मिला, ताकि पश्चिमी लेन का काम पूरा कर पूर्वी लेन के कटिंग का काम शुरू हो सके. […]

निर्माण कंपनी को स्टील सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने का मिला निर्देश
पटना : गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को हर हाल में जून, 2019 तक चालू करने के लिए सेतु के मरम्मत काम में लगी कंपनी को निर्देश मिला, ताकि पश्चिमी लेन का काम पूरा कर पूर्वी लेन के कटिंग का काम शुरू हो सके. कंपनी को जनवरी तक 16 स्पैन में स्टील सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने को कहा गया.
विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोर लेन पुल की तैयार डीपीआर को लेकर उसके तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए 15 से 20 दिनों में पुन: बैठक होगी. सोमवार को दिल्ली में सड़क मंत्रालय में गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर हो रहे काम की प्रगति व नये पुल के निर्माण को लेकर डीपीआर पर समीक्षा हुई. बैठक में नये पुल की डीपीआर का प्रजेंटेशन प्रस्तुत हुआ.
सड़क, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक बीएन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सड़क मंत्रालय के अपर महानिदेशक आईके पांडेय, एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी आरपी सिंह, पथ निर्माण विभाग एनएच विंग बिहार के मुख्य अभियंता कृष्ण चंद्र ठाकुर, पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार, गांधी सेतु की मरम्मत में लगी कंपनी के परियोजना निदेशक वाईएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें