31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास 22 नवंबर को

सासाराम, गया व बेगूसराय में शुरू होगा काम पटना : सूबे में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास सासाराम, गया और बेगूसराय में 22 नवंबर को होगा. यह प्रोजेक्ट 2026 में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सीएनजी और पीएनजी का वितरण होगा. इसकी जानकारी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) शैलेंद्र […]

सासाराम, गया व बेगूसराय में शुरू होगा काम
पटना : सूबे में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास सासाराम, गया और बेगूसराय में 22 नवंबर को होगा. यह प्रोजेक्ट 2026 में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सीएनजी और पीएनजी का वितरण होगा. इसकी जानकारी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (बिहार-झारखंड) शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को नयी दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम करेंगे. इसी कार्यक्रम के तहत बिहार में सासाराम में सूबे के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, सांसद छेदी पासवान और विधायक अशोक कुमार, गया में कृषि मंत्री प्रेम कुमार और सांसद हरि मांझी, बेगूसराय में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा विधायक वीरेंद्र कुमार शिलान्यास पट्टा कार्य का शुभारंभ करेंगे.
शर्मा ने बताया कि औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिला के जिम्मेदारी इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन को दिया गया है. बेगूसराय क्षेत्र की जिम्मेदारी थींक गैस इनवेस्टमेंट प्रा. लि. को तथा गया और नालंदा जिले का कार्य इंडियन आॅयल और अडानी गैस प्रा. लि. को दिया गया है. 10वें चक्र में अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज,अरवल, जहानाबाद,भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय समेत कई जिले शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें