18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीपा पुल पर मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे, पार्किंग की होगी व्यवस्था

दो पालियों में तीस पुलिसकर्मी तैनात पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम के विकल्प बने गायघाट पीपा पुल को रविवार को छिटपुट तौर पर वाहनों का परिचालन हुआ. यातायात एसपी पीएन मिश्र के निर्देश पर रविवार को डीएसपी जगदानंद ठाकुर व गंगा ब्रिज थाना के थानाध्यक्ष ने पीपा पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण […]

दो पालियों में तीस पुलिसकर्मी तैनात
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम के विकल्प बने गायघाट पीपा पुल को रविवार को छिटपुट तौर पर वाहनों का परिचालन हुआ. यातायात एसपी पीएन मिश्र के निर्देश पर रविवार को डीएसपी जगदानंद ठाकुर व गंगा ब्रिज थाना के थानाध्यक्ष ने पीपा पुल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दरम्यान डीएसपी ने कहा कि पीपा पुल पर गाड़ी खराब होती है, तो उस परिस्थिति में पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि गाड़ी को वहां साइड कराया जा सके. डीएसपी ने बताया कि पीपा पुल पर मालवाहक के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.
दो पालियों में 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पीपा पुल पर वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में जाम नहीं लगे, इसके लिए गायघाट मोड़, बिस्कोमान गोलंबर व लड्डू अखाड़ा के समीप में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएसपी ने बताया कि लाइटिंग की व्यवस्था होने के बाद वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर रात को भी होगा.
पांच टन से कम क्षमता के चलेंगे वाहन,सेतु से घटेगा दबाव : पीपा पुल के चालू होने की स्थिति में छोटे वाहनों का दबाव गांधी सेतु से घट जायेगा. तैयार पीपा पुल की लंबाई दो किलोमीटर है, जिसके बनाने में लगभग 169 पीपा लगाया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फुट है. जिस पर पांच टन से कम क्षमता वाले वालों का परिचालन होगा.
गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन के लिए बने पीपा पुल गायघाट से हाजीपुर में तेरिसया दियारा के पास से जुड़ता है. बीते दो वर्षों से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पीपा पुल की सुविधा दी जा रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि दस दिनों के अंदर लाइटिंग लगाने का काम करा ली जायेगी.
दरअसल महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज एक लेन पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें