31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : सच बोलना यदि बगावत है, मैं बागी हूं : शत्रुघ्न

फतुहा : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को फतुहा के सुकूलपुर में रविवार को सांसद कार्यकर्ता सह जन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान था. केंद्र के इस फरमान से आम जनता व व्यवसायी दोनों त्रस्त हुए.उन्होंने इस […]

फतुहा : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को फतुहा के सुकूलपुर में रविवार को सांसद कार्यकर्ता सह जन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान था. केंद्र के इस फरमान से आम जनता व व्यवसायी दोनों त्रस्त हुए.उन्होंने इस फरमान से देश की जनता को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश में बेरोजगारी की संख्या ही बढ़ी.
उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में शोहरत, दौलत और रुतबा रहते हुए भी समाज सेवा के लिए आया था, लेकिन लोगों ने मुझे सामाजिक प्राणी का भी दर्जा नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि वे सिर्फ केंद्र सरकार के गलत फैसले को जनता के सामने सच्चाई से रखते आये हैं. किसी की चापलूसी नहीं करते हैं. यदि देश की जनता के सामने सच बोलना लोगों को बगावत लगता है, तो समझो कि मैं बागी हूं. कार्यक्रम में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने भी शिरकत की.
सभा को संंबोधित करते हुुुए उन्होंने लोगों से भविष्य में भी बिहारी बाबू की मदद करने की अपील की. इसके पहले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व उनकी पत्नी पूनम सिन्हा का सुकूलपुर के लोगों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश यादव के द्वारा उन्हें तलवार भेंट की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन राजा उर्फ रोशन यादव ने की. मौके पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक डाॅ विनोद यादव ,रवि यादव आदि मौजूद थे.
फतुहा : दो प्रतिभागी को किया सम्मानित
फतुहा : शत्रुघ्न सिन्हा ने सुकुलपुर की सभा में देश का नाम रोशन करनेवाले दो प्रतिभागियों को सम्मानित किया.कार्यक्रम के दौरान सांसद व उनकी पत्नी ने प्रखंड के भिखुआ गांव के आठ वर्षीय हर्ष राज उर्फ लक्की को बेस्ट इंडिया ड्रामेबाज में सेकंड विनर के लिए तथा मेमोरी पावर में विश्व रिकाॅर्ड बनाने वाले अजीत भारती को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें