31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : छठ का प्रसाद देकर लौट रहे पिता को ट्रक ने कुचला, बेटी बची, ट्रक फूंका, गाड़ियां तोड़ीं

हादसे के बाद जम कर हुआ हंगामा, उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ डाले फुलवारीशरीफ : पटना के बाईपास एनएच-30 में जगनपुरा के पास गुरुवार को पटना सेंट्रल स्कूल के सामने सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार राजकरण प्रसाद (35 वर्ष) को रौंद डाला, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो […]

हादसे के बाद जम कर हुआ हंगामा, उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ डाले
फुलवारीशरीफ : पटना के बाईपास एनएच-30 में जगनपुरा के पास गुरुवार को पटना सेंट्रल स्कूल के सामने सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार राजकरण प्रसाद (35 वर्ष) को रौंद डाला, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठी उनकी बारह साल की बेटी स्नेहा कुमारी बाल-बाल बच गयी. पिता की मौत के बाद बेटी बदहवासी की हालत में रोने लगी.
हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. हालांकि वह किसी तरह से भीड़ के चंगुल से निकल कर भाग गया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. इसके बाद दर्जनों वाहनों के शीशे फोड़ दिये. जिसमें बस, बोलेरो व अन्य वाहन शामिल थे. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी गुस्साये लोगों ने पथराव किया, जिसमें एएसपी सदर सुशांत कुमार सरोज के साथ ही उनके बॉडीगार्ड काे चोटें आयी है.
बॉडीगार्ड का सिर फट गया. इसके अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी पथराव के कारण चोट लगी. पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया और मौके से चार लोगों को उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लाठीचार्ज के कारण स्थानीय लोगों को भी चोटें आयी हैं. राजकरण प्रसाद नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना के शान गांव निवासी राम विनय प्रसाद के पुत्र थे.
बाईपास में जगनपुरा के पास हुई दुर्घटना
उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस पर लगाया लापरवाही करने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. बाईपास पर पुलिस नदारद रहती है और घनी आबादी के बावजूद वाहनों की रफ्तार बहुत ही तेज रहती है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों का आरोप है कि राजकरण फुलवारीशरीफ की आेर से अपनी बाइक पर बेटी को बैठा कर वापस लौट रहे थे.
इस दौरान राजकरण को यातायात पुलिस के जवानों ने कागजात जांच के नाम पर रोक दिया. इसके बाद उसके कागजात की जांच करने लगे. इसी बीच अनिसाबाद से जीरो माइल की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से आ कर धक्का मार दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने उनके आरोपों के संबंध में इन्कार किया है.
घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी तक लोगों ने की तोड़-फोड़
राज करण प्रसाद अपनी बेटी स्नेहा को बाइक से लेकर छठ पूजा का प्रसाद देने पटना में अपने रिश्तेदार के रामकृष्णा नगर आवास आये थे. इसके बाद वे फुलवारीशरीफ में भी प्रसाद वितरण करने गये थे और वहां से गुरुवार की शाम करीब चार बजे बेटी को लेकर वापस नालंदा लौट रहे थे, तभी पटना सेंट्रल स्कूल के पास सीमेंट लोडेड बेलगाम रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी.
इसके बाद बाइक समेत राज करण प्रसाद को ट्रक कुचलते हुए भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों के शोर के बाद ट्रक को चालक ने रोक दिया और उतर कर फरार होने लगा. लेकिन लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने ट्रक में आग लगा कर फूंक डाला. इसके बाद सड़क जाम कर दी और आने-जाने वाले वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट की. घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी तक लोगों ने तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर व जक्कनपुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस को लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया. घटना के बाद तीन घंटे तक बाईपास का जगनपुरा, रामकृष्णा नगर व खेमनीचक का इलाका रणक्षेत्र बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें