Advertisement
पटना : पुष्प वर्षा की बीच काली प्रतिमाओं का हुआ मिलन
पटना सिटी : माता के जयकारों, वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज,भक्तों की ओर से पुष्प की वर्षा व खोइंछा की अदला-बदली कुछ ऐसे ही माहौल में रविवार को भगवती काली की प्रतिमाओं का मिलन हुआ. सदर गली काठ की देवी जी स्थित मनोकामना काली पूजा समिति की ओर से स्थापित काली प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आरंभ […]
पटना सिटी : माता के जयकारों, वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज,भक्तों की ओर से पुष्प की वर्षा व खोइंछा की अदला-बदली कुछ ऐसे ही माहौल में रविवार को भगवती काली की प्रतिमाओं का मिलन हुआ. सदर गली काठ की देवी जी स्थित मनोकामना काली पूजा समिति की ओर से स्थापित काली प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आरंभ हुई. इसके बाद यात्रा नून के चौराहा पर स्थापित काली प्रतिमा के पास पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों प्रतिमाओं के खोइंछा की अदला-बदली हुई.
फिर पुष्पा वर्षा व महाआरती के बाद काठ की देवी स्थित स्थापित काली प्रतिमा विसर्जन के लिए भद्र घाट निकली. आयोजन में सदर गली के पूजा समिति के संरक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व प्रबंधक गोपाल जायसवाल,समिति के अध्यक्ष लल्लू रजक, ध्रुव गुप्ता, शत्रुघ्न यादव, रवि धवन आदि थे. दूसरी ओर, नून के चौराहा काली पूजा समिति में पूर्व पार्षद धीरेंद्र वर्मा, अजय झा, कमलकांत, नंदलाल, मोहन प्रसाद, सुनील सिन्हा, धर्मवीर आदि सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement