Advertisement
पटना : मसूरी में 19 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
पटना : मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 19 नवंबर से 14 दिसंबर तक अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-तृतीय का आयोजन होगा. इसमें बिहार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ पदाधिकारी भाग लेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाने वाले पदाधिकारियों के स्थान पर प्रभार लेने वाले पदाधिकारियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने […]
पटना : मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 19 नवंबर से 14 दिसंबर तक अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-तृतीय का आयोजन होगा. इसमें बिहार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ पदाधिकारी भाग लेंगे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाने वाले पदाधिकारियों के स्थान पर प्रभार लेने वाले पदाधिकारियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. सुपौल के जिला पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव की अनुपस्थिति में जिला के अपर समाहर्ता अथवा उप विकास आयुक्त (जो वरीय हों) प्रभार में रहेंगे. इसका आदेश जिला पदाधिकारी, सुपौल निर्गत करेंगे. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह की जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंतरिक रूप से व्यवस्था की जायेगी.
बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव केशव रंजन प्रसाद की अनुपस्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग के स्तर से पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव हरेंद्र नाथ दुबे की जगह पर पंचायती राज विभाग के स्तर से, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव मधुरानी ठाकुर की जगह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के स्तर से, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव कौशल किशोर की जगह स्वास्थ्य विभाग के स्तर से, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव कंवल तनुज की जगह पर स्वास्थ्य विभाग के स्तर से, सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार राय की जगह पर सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से आंतरिक रूप से प्रभार की व्यवस्था की जायेगी. वैशाली, हाजीपुर के जिला पदाधिकारी राजीव रोशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाने पर जिला के अपर समाहर्ता अथवा उप विकास आयुक्त जो भी वरीय हो प्रभार में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement