12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मैट्रिक-इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में

फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट थ्योरी की परीक्षा पटना : बिहार बोर्ड वर्ष 2019 में होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों में जुटा है. हाल के दिनों में डमी एडमीट कार्ड व रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी किये जाने के बाद बोर्ड अब परीक्षा की अवधि निर्धारण पर विचार कर रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष […]

फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट थ्योरी की परीक्षा
पटना : बिहार बोर्ड वर्ष 2019 में होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों में जुटा है. हाल के दिनों में डमी एडमीट कार्ड व रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी किये जाने के बाद बोर्ड अब परीक्षा की अवधि निर्धारण पर विचार कर रहा है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छठ बाद यानी 16 नवंबर को परीक्षा की घोषणा की जा सकती है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा यथासंभव आगामी जनवरी माह में होगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा के लिए इस वर्ष (2018) अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में केंद्र बनाये गये थे, लेकिन वर्ष 2019 में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए होम सेंटर ही होंगे. वहीं इंटरमीडिएट की थ्योरी परीक्षा फरवरी माह से आरंभ होगी. मैट्रिक की परीक्षा पर भी विचार किया जा रहा है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट का एक डमी एडमिट कार्ड पिछले ही महीने जारी कर चुका है, ताकि नाम, जन्मतिथि, पिता या माता का नाम, लिंग, कैटेगरी, फोटो आदि में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विद्यार्थी उसमें सुधार करवा सकें.
इसी उद्देश्य से प्रैक्टिकल परीक्षा के आसपास बोर्ड की ओर से सेकेंड डमी एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. साथ ही किसी प्रकार की त्रुटि रहने की स्थिति में सुधार का समय दिया जायेगा.
डीएलएड का रिजल्ट दिसंबर तीसरे सप्ताह तक : बिहार बोर्ड हाल ही में आयोजित डीएलएड की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह तक करेगा. इससे पूर्व कॉपियों की बारकोडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. 21 नवंबर से कॉपियों का मूल्यांकन होगा. विदित हो कि बोर्ड की ओर से 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 के रिजल्ट में परिवर्तन कर फर्जीवाड़ा करने और गोपालगंज के मूल्यांकन केंद्र से उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के मामले का उद्भेजन करने वाले पुलिस अधिकारी व पदाधिकारियों को रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से सम्मानित किया गया.
बोर्ड सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के एसएसपी मनु महाराज व उनकी टीम तथा गोपालगंज के एसपी राशिद जमा व उनकी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया. जिला एसएसपी मनु महाराज व गोपालगंज के एसपी राशिद जमा को 25-25 हजार रुपये का चेक व प्रशस्तिपत्र, पटना के सिटी एसपी अमरकेश डी को 15 हजार रुपये तथा दोनों ही जिलों के अन्य पुलिस पदाधिकारियों को 10-10 हजार रुपये का चेक व प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया.
ये हुए सम्मानित : मनु महाराज, एसएसपी / अमरकेश डी, सिटी एसपी / मनोज कुमार सुधांशु, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर / रामशंकर सिंह, एसएचओ कोतवाली / कुमार धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर, निगरानी, अन्वेषण ब्यूरो / अमलेश कुमार, विआ इकाई, पटना / संजय कुमार, अवर निरीक्षक सह अनुसंधानक, कोतवाली / मो कैशर आलम, प्रनि, फुलवारी / दिवाकर विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष, पंडारक / मृत्युंजय कुमार, पुअनि, नवीन पुलिस केंद्र, पटना. गोपालगंज : राशिद जमा, एसपी / नीरज सिंह, एसडीपीओ, सदर / रवि कुमार, एसएचओ, टाउन / रितेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर / ब्रज भूषण सिंह, सब इंस्पेक्टर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें