परसा बाजार : परसा बाजार थाने की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. न्यू एत्वारपुर इलाके से पुलिस ने तीन चोर जिनमें नौबतपुर का रहने वाला सोनू कुमार, यादवचक में किराये के मकान में रहने वाला विक्की और न्यू एत्वारपुर के अमन कुमार को चोरी के आरोप में पकड़ा है.
पूछताछ में इन लोगों की निशानदेही पर इनके ठिकाने से चोरी के सामान एक एलसीडी टीवी, एक स्मार्ट मोबाइल बरामद किया है. थानेदार जय प्रकाश ने बताया की बारह हजार चोरी के जो रुपये थे उसे इन लोगों ने खर्च कर दिया. विगत 24 अक्तूबर को न्यू एत्वारपुर में एक ही रात तीन घरों मेंचोरी हुई थी.