Advertisement
पटना : फर्जी कागजात देकर टेंडर लेने वाले संवेदकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
पटना : फर्जी कागजात के आधार पर टेंडर हासिल करने वाले संवेदकों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं, उनके द्वारा जमा करायी गयी बैंक गारंटी व अन्य राशि भी जब्त कर ली जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस संबंध में सभी एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये […]
पटना : फर्जी कागजात के आधार पर टेंडर हासिल करने वाले संवेदकों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं, उनके द्वारा जमा करायी गयी बैंक गारंटी व अन्य राशि भी जब्त कर ली जायेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस संबंध में सभी एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. सभी निकायों, बुडको व आवास बोर्ड को पत्र लिख कर प्रधान सचिव ने कहा कि सभी निकायों का दायित्व है कि वह संवेदकों द्वारा जमा करायी गयी बैंक गारंटी व अन्य राशि की वैधता अवधि पर सतत निगरानी रखे, ताकि अनियमितता की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जा सके.
इसके लिए आवश्यक है कि इससे संबंधित एक पंजी का संधारण किया जाये, जिसमें तमाम विवरण अंकित हो. इसकी मॉनीटरिंग के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी को प्राधिकृत किया जाये. संबंधित पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेदार होगी कि वह चूक के मामले में ससमय कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement