पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने सोमवार को राजभवन में बिहार राज्य सूचना आयोग के दो नवनियुक्त आयुक्तों- नरेंद्र कुमार सिन्हा (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.) और प्रमोद कुमार ठाकुर (सेवानिवृत्त भा.पु.से.) को पद की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने दोनों राज्य सूचना आयुक्तों को भय या पक्षपात तथा अनुराग या द्वेष रहित होकर तथा संविधान और विधियों की मर्यादा के अनुकूल अपने पद के कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, लोकायुक्त सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा, मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, राज्य के विभिन्न आयोगों, प्राधिकारों, संगठनों, समितियों आदि के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ पदाधिकारी, वरीय प्रशासनिक अधिकारी सहित कई गणमान्य भी सम्मिलित हुए.