रांची/पटना :चाराघोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज रांची स्थित रिम्स में एक साथ उनके तीन समधियों ने उनसे मुलाकातकी. लालू प्रसाद यादव के तीन समधी कैप्टन बीएन यादव, विधायक जितेंद्र यादव और शिव कुमार यादव राजदसुप्रीमोके सेहत का हालचालजाननेके लिए यहां पहुंचे थे. मालूम हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में पिछले दो महीने से भरती है. ऐसे में लालू प्रसाद के परिजन उनके सेहत का हालचाल जानने केलिए लगातारयहां पहुंच रहे हैं.
जानकारीके मुताबिक, शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन निर्धारित किया गया है और ऐसे में उनके तीनों समधियों ने आज उनसे मुलाकात की. लालू प्रसाद से मिलकर निकले उनके समधी कैप्टन बीएन यादव ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते के नाते लालू यादव का हालचाल जानने पहुंचे थे और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव चिंतित हैं. अपने परिवार के दुख दर्द को बांटने के लिए हम सभी लालू प्रसाद यादव से मिलने आये हैं.