Advertisement
पटना : ब्लैक डॉग हत्याकांड के दो आरोपितों का आत्मसमर्पण
पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट मुहल्ले में बीते दिनों हुए कुख्यता चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग की हत्या में नामजद दो आरोपितों ने गुरुवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मामला यह है कि बीते 21 […]
पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट मुहल्ले में बीते दिनों हुए कुख्यता चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग की हत्या में नामजद दो आरोपितों ने गुरुवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मामला यह है कि बीते 21 अक्टूबर की रात खड़ा कुआं मुहल्ला निवासी चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग को घर से बुला कर दोस्त ले गये और गायघाट के पास गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक ब्लैक डॉग के पिता श्याम बाबू गुप्ता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए सात लोगोंे को आरोपित बनाया गया था. इसी मामले में दीपक उर्फ पगलवा व ललन गोप उर्फ लल्ला ने गुरुवार को गायघाट व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जिन्हें पुलिस ने रिमांड पर लेने की कार्रवाई आरंभ कर रही है.
हालांकि, पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपित विक्की उर्फ कोबरा, राजेश सर्जरी, प्रेम साव, विकास साव आदि की तलाश में लगातार में छापेमारी की बात कह रही है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
पुलिस की दबिश का परिणाम है कि दो आरोपितों ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. दरअसल कोबरा ही ब्लैक डॉग को घर से बुला कर ले गया था. बताते चलें कि मारे गये ब्लैक डॉग के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement