Advertisement
पटना : टूर के नाम पर दर्जनों से पैसे लेकर फरार हुआ संचालक
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के चिल्ड्रेन पार्क के समीप एक टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक एसके झा दर्जनों लोगों से टूर पैकेज के नाम पर हजारों रुपये ले लिये और फरार हो गया. लोगों को जब समय पर टिकट नहीं मिला, तो उन लोगाें ने कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की और पैसे मांगने शुरू कर […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के चिल्ड्रेन पार्क के समीप एक टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक एसके झा दर्जनों लोगों से टूर पैकेज के नाम पर हजारों रुपये ले लिये और फरार हो गया. लोगों को जब समय पर टिकट नहीं मिला, तो उन लोगाें ने कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की और पैसे मांगने शुरू कर दिये. संचालक ने भी कार्यालय आना छोड़ दिया.
इसके बाद कर्मचारी बुधवार को डीएसपी सचिवालय राजेश कुमार प्रभाकर के कार्यालय में पहुंचे और शिकायत की. कर्मचारियों ने डीएसपी को जानकारी दी है कि वे लोग टूर एंड ट्रेवल्स के कार्यालय में काम करते थे. इस दौरान कई लोगों का टूर पैकेज के नाम पर बुकिंग की गयी थी. बुकिंग के बाद मार्केटिंग मैनेजर आलोक कुमार का ही मोबाइल नंबर सभी लोगों को दे दिया गया था.
दो दिनों से कार्यालय में ट्रेवल्स के संचालक नहीं आये हैं. जिन लोगों ने टूर के लिए पैसे दिये है वे अब उन लोगों को परेशान कर रहे हैं. डीएसपी ने श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष को संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement