मुख्यमंत्री ने बिहार विधानमंडल के विस्तारीकरण भवन का निरीक्षण किया
पटना : बिहार विधानमंडल के विस्तारीकरण भवन के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस सेंट्रल हॉल का निर्माण संसद की तर्ज पर कराया गया है.नये साल के पहले सत्र के पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संबोधित करते हैं.
अब वर्ष 2019 में संयुक्त सत्र को राज्यपाल सेंट्रल हॉल में ही संबोधित करेंगे. इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तारीकरण भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने लिफ्ट की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक संख्या में लोग सुविधापूर्वक आ-जा सकें.
साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सेंट्रल हॉल के पीछे जो खुली जगह है, वहां ऊपरी तल पर दो तरफ से पहुंचने के लिए उच्च क्षमता वाले दो एस्केलेटर लगाये जाये. लाइब्रेरी के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इसे शीघ्र सुसज्जित करने का निर्देश दिया.
नवनिर्मित कैंटीन को शीघ्र चालू करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.