17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म भी होंगे बेहतर

पटना : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रविवार को पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 9:20 बजे रवाना हुए और 9:32 बजे सकलडीहा स्टेशन पहुंचे. सकलडीला से गहमर स्टेशन के बीच लगभग सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां, रेल राज्यमंत्री ने यात्री सुविधाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया. रेल राज्यमंत्री […]

पटना : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रविवार को पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 9:20 बजे रवाना हुए और 9:32 बजे सकलडीहा स्टेशन पहुंचे. सकलडीला से गहमर स्टेशन के बीच लगभग सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां, रेल राज्यमंत्री ने यात्री सुविधाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास किया.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि पटना जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच सभी हॉल्टों पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों को बेहतर किया जायेगा. सकलडीहा स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि फुट ओवरब्रिज (एफओबी) को अगले छह माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. धीना स्टेशन पर भी तीन करोड़ की लागत से बनने वाले एफओबी का शिलान्यास किया गया.
प्लेटफॉर्म के विस्तार की रखी गयी आधारशिला : जमानिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर 24 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में दिक्कतनहीं हो. इसको लेकर प्लेटफॉर्म विस्तार की आधारशिला रखी गयी. दिलदारनगर स्टेशन पर कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. रेल सुरक्षा बल के लिए बैरक व यात्रियों के लिए विश्रामालय का भी उद्घाटन हुआ.
गहमर में बनेगा यात्री विश्रामालय : गहमर स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री ने 4.50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस योजना के तहत प्लेटफॉर्मों का विस्तार होगा. परिसर में यात्रियों के लिए विश्रामालय व पार्क भी बनाये जायेंगे. समारोह में स्थानीय विधायक सुनीता सिंह, पूमरे के एजीएम विद्या भूषण, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें