Advertisement
पटना : पिछले साल पारित हुईं सीनेट की तमाम योजनाएं अभी तक नहीं उतरीं धरातल पर
पटना यूनिवर्सिटी. इस साल 27 अक्टूबर को होगी सीनेट की बैठक पटना : पटना विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 में पारित किये गये प्रस्ताव अभी तक धरातल पर नहीं उतारे जा सके हैं. कई प्रस्तावों पर पूरे साल चर्चा तक नहीं हुई है. हालांकि पटना यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक इस बार सही समय पर होगी. […]
पटना यूनिवर्सिटी. इस साल 27 अक्टूबर को होगी सीनेट की बैठक
पटना : पटना विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 में पारित किये गये प्रस्ताव अभी तक धरातल पर नहीं उतारे जा सके हैं. कई प्रस्तावों पर पूरे साल चर्चा तक नहीं हुई है. हालांकि पटना यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक इस बार सही समय पर होगी.
समय पर बैठक से सरकार को बजट बनाने में आसानी होती है. इस कारण 27 अक्टूबर को सीनेट की बैठक होगी. पूर्व के किन-किन प्रस्तावों पर काम हुआ और किन-किन पर अब तक काम नहीं हो पाया, पेश है एक रिपोर्ट.
पटना यूनिवर्सिटी में 2017 सीनेट की बैठक में 335.30 करोड़ का बजट पेश हुआ था. बजट में 31.21 करोड़ आय दिखायी गयी. वहीं 304.09 करोड़ घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया था. कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.
सीनेट बैठक में सिलेबस में बदलाव की बात कही गयी थी. इसी बदलाव के तहत पीजी में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) लागू किया गया. लेकिन अभी ग्रेजुएशन में यह लागू नहीं हो पाया है. इसके साथ ही टेस्ट के आधार पर पीजी में एडमिशन की बात कही गयी थी, लेकिन राजभवन से रेगुलेशन पास नहीं होने से पीजी एडमिशन में टेस्ट की प्रक्रिया 2018 में शुरू नहीं हुई. ग्रेजुएशन पर सीबीसीएस के अंतर्गत पाठ्यक्रम लागू नहीं किये गये.
अब तक नहीं खुले 13 नये विभाग : स्नातकोत्तर स्तर पर 13 नये विभागों तथा स्नातक स्तर पर दो विभागों के गठन की योजना पारित हुई थी. इसमें स्नातकोत्तर स्तर पर कंप्यूटर साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, इनवायरमेंट साइंस, एनर्जी स्टडीज, हर्बल केमिस्ट्री, परफॉर्मिंग आर्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, वीमेंस स्टडी, सोशल वर्क, एंथ्रोपॉलोजी, बुद्धिस्ट स्टडीज, बायो-टेक्नोलॉजी एवं डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट का प्रस्ताव था. इनमें कुछ विभाग शुरू हुए हैं. मगध महिला कॉलेज, पटना कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में सांख्यिकी विभाग तथा संगीत विभाग शुरू हो गया है. कुछ अन्य के लिए सरकार से अनुमति नहीं मिल पायी है.
पीयू में खुलेगा अटल इन्क्यूबेशन सेंटर :
कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह ने कहा था कि उद्यमिता था रोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु अटल इन्क्यूबेशन सेंटर खुलेगा. अभी उन्होंने कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ अन्य मेजर रिसर्च पर काम होगा. उद्यमिता पर जोर दिया जा रहा है. प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था हो रही है.
लग गया बायोमेट्रिक सिस्टम : सीनेट की बैठक में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बात कही गयी थी. बायोमेट्रिक अटेंडेंस सभी स्थानों पर लगा दिये गये हैं. इसके साथ स्वच्छता अभियान, कैंपस प्लास्टिक मुक्त घोषित अभियान जारी है. नैक और नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिंग को लेकर काम जारी है.
सीनेट में पारित हुई थीं ये सभी योजनाएं :
छात्र संघ चुनाव का परिनियम, विधि संकाय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु ड्राफ्ट, यूनिफॉर्म ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन पीएचडी व कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय का प्रस्ताव सीनेट में पास किया गया था.कई मामलों में राजभवन से एप्रूवल मिल चुका है कई का बाकी है.
सभी योजनाएं शुरू हैं
2017 के सीनेट बैठक की सभी योजनाएं लगभग पूरी हो गयी हैं. कुछ कोर्स शुरू करने की बात थी. सभी योजनाएं शुरू हैं और चल रही हैं. बजट बनाने में सहूलियत हो, अत: सीनेट की बैठक जल्द हो रही है.
-प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह, कुलपति, पीयू
अन्य प्रस्ताव भी शुरू
सीनेट की बैठक की लगभग सभी योजनाएं लागू कर दी गयी हैं. छात्र संघ चुनाव से लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रमोशन और सीबीसीएस लागू करने के साथ-साथ अन्य प्रस्ताव शुरू हो गये हैं.
डॉ एनके झा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement