14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-धनबाद रेलखंड पर ब्लास्ट प्रकरण, ट्रैकमैन और एएसएम के सतर्कता से टला हादसा, होंगे पुरस्कृत

पटना : सतर्क ट्रैकमैनों और सहायक स्टेशन मास्टर ने अपनी सूझबूझ से सोमवार की रात धनबाद मंडल के गोमो-गया रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना टाल दी. इसके लिए उन सभी को रेलवे बोर्ड चेयरमैन पुरस्कृत करेंगे. इस घटना से 26 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बाद में ट्रैक की मरम्मत के बाद परिचालन सामान्य […]

पटना : सतर्क ट्रैकमैनों और सहायक स्टेशन मास्टर ने अपनी सूझबूझ से सोमवार की रात धनबाद मंडल के गोमो-गया रेलखंड पर एक बड़ी रेल दुर्घटना टाल दी. इसके लिए उन सभी को रेलवे बोर्ड चेयरमैन पुरस्कृत करेंगे. इस घटना से 26 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बाद में ट्रैक की मरम्मत के बाद परिचालन सामान्य हो गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात ट्रैकमैन चंद्रेश कुमार और मुबारक हुसैन गोमो-गया रेलखंड पर चौधरीबांध के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें रात करीब पौन ग्यारह बजे एक ब्लास्ट की आवाज सुनायी दी.
दोनों प्रभावित स्थान पर पहुंचे और तुरंत सहायक स्टेशन मास्टर राजू कुमार को सतर्क कर दिया. उस ओर आ रही मालगाड़ी के सिग्नल को रोक दिया गया. इस प्रकार ट्रैकमैन चंद्रेश कुमार, मुबारक हुसैन और चौधरी बांध के सहायक स्टेशन मास्टर राजू कुमार ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी रेल दुर्घटना को टाल दिया.
नियंत्रित की गयीं ट्रेनें
-12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्‍ट एक्‍स. को हजारीबाग रोड में 23.48 बजे से 04.07 बजे तक.
-12816 आनंद विहार-पूरी नंदन कानन एक्सप्रेस को कोडरमा में 00.28 बजे से 04.06 बजे तक
-18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस को गोमो में 23.28 बजे से 02.10 बजे तक
-12311 हावड़ा-कालका मेल को धनबाद में 23.10 से 05.00 बजे तक
-15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन में 00.59 बजे से 01.50 बजे तक
-13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस को मुठानी में 23.06 बजे से 00.33 बजे तक
-12312 कालका-हावड़ा मेल को सोननगर में 00.29 बजे से 01.55 बजे तक एवं गया में 02.57 बजे से 03.45 बजे तक.
-22806 आनंद विहार-भुवनेश्‍वर एक्सप्रेस को इस्‍मालपुर में 01.51 बजे से 04.05 बजे तक
-13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस को जहानाबाद में 00.09 बजे से 02.05 बजे तक एवं मखदूमपुर गया में 03.19 बजे से 04.02 बजे तक.
-12815 पूरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस को खानूडीह में 23.40 बजे से 04.30 बजे तक
-18103 टाटानगर-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्‍स. को टुकाडीह में 03.50 बजे से 04.49 बजे तक
-12321 हावड़ा-मुंबई मेल को दुर्गापुर में 00.36 से 03.13 बजे तक
-12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को गुड़ाप में 00.10 बजे से 03.25 बजे तक
-12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस को चंदनपुर में 00.17 बजे से 03.10 बजे तक
-18623 हटिया-पटना एक्सप्रेस को गया में 00.35 बजे से 03.01 बजे तक
-12302 नई दिल्‍ली-कोलकाता राजधानी को उंचडीह में 00.37 बजे से 02.40 बजे तक
-12314 नई दिल्‍ली-सियालदह राजधानी को गैपुरा में 00.27 बजे से 02.39 बजे तक
-20840 नई दिल्‍ली-रांची राजधानी को झिंगुरा में 00.49 बजे से 02.49 बजे तक
-12322 मुंबई-हावड़ा मेल को पं.दीनदयाल उपाध्‍याय जं. में 02.40 बजे से 03.54 बजे तक
-13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस को काशी में 23.55 बजे से 02.33 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें