पटना : राज्य में नवगठित पूर्णिया विश्वविद्यालय के कैंपस और भवन के लिए 70 एकड़ जमीन पूर्णिया जिले में मिल गयी है. वहां के डीएम ने इस बात की सूचना शिक्षा विभाग को मुहैया करवा दी है. यह सरकारी जमीन चिह्नित भी कर ली गयी है. पूर्णिया कॉलेज के पीछे जल संसाधन विभाग की 32.07 एकड़ और लोक निर्माण विभाग की 37.23 एकड़ जमीन मौजूद है, जिस पर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण कराना तय किया गया है.
अब शिक्षा विभाग ने भूमि एवं राजस्व विभाग से अनुरोध किया है कि वह जमीन को स्थानांतरित करने से संबंधित तमाम प्रक्रियाएं जल्द ही पूरी कर ले. ताकि जमीन का यह टुकड़ा शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द मिल सके और इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके. शिक्षा विभाग ने संबंधित विभाग को इसकी प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के लिए भी कहा है.