पटना : गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों और वहां से बिहार वासियों के वहां से पलायन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के निरंतर संपर्क में हैं. पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुजरात के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के लगातार संपर्क में हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का आग्रह है कि गुजरात में जो कुछ भी लोगों द्वारा किया गया हो पर वे पूरी मजबूती के साथ वहां रहें. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तुरंत अल्पेश ठाकोर जैसे लोगों, जो दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति घृणा का भाव फैला रहे हैं अथवा हमला करवा रहे हैं, पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे गुजरात की सरकार से भी आग्रह करेंगे कि अगर जरूरत पड़े तो अल्पेश जैसे लोगों को पकड़कर जेल के अंदर बंद किया जाना चाहिए.