Advertisement
पटना : सीबीएसई ने जारी की फरवरी और मार्च की परीक्षा के विषयों की सूची
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फरवरी माह में 10वीं व 12वीं बोर्ड वोकेशनल पेपर की परीक्षा लेने के निर्णय के बाद संबंधित विषयों की भी घोषणा कर दी है. बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड के वोकेशनल और कोर विषयों की संभावित सूची जारी की है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फरवरी माह में 10वीं व 12वीं बोर्ड वोकेशनल पेपर की परीक्षा लेने के निर्णय के बाद संबंधित विषयों की भी घोषणा कर दी है. बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड के वोकेशनल और कोर विषयों की संभावित सूची जारी की है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि वोकेशनल विषयों (स्किल एजुकेशन) की परीक्षा फरवरी तथा कोर विषयों की परीक्षा मार्च माह में होगी. चूंकि, अभी परीक्षा का फाॅर्म नहीं भरा गया है, अत: यह प्रक्रिया पूरी होने व विद्यार्थियों का समुचित डाटा मिलने के बाद बोर्ड फरवरी व मार्च माह में होने वाली परीक्षा के विषयों की अंतिम सूची जारी करेगा. वर्तमान में बोर्ड ने जिन संभावित विषयों की अलग-अलग सूची जारी की है, उनमें 10वीं कक्षा में वोकेशनल के 24 विषय हैं. इसमें एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस, नेशनल कैडेट कोर, पेंटिंग, हिंदुस्तानी म्यूजिक, एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, ई-पब्लिशिंग एंड ई-ऑफिस समेत अन्य विषय शामिल हैं.
वहीं, 12वीं के वोकेशनल विषयों में ग्राफिक्स, कथक डांस, कुचीपुड़ी, ओड़िसी, मणिपुरी डांस, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग साइंस, पॉमोलॉजी, फ्लोरीकल्चर समेत कुल 83 विषय हैं. दूसरी ओर मार्च माह में होनेवाली कोर विषयों की परीक्षा में 10वीं के 48 तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 59 विषय हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी व विज्ञान के विभिन्न विषय समेत अन्य विषय शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement