पटना : कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपने संगठन को धार देगा. पार्टी नेतृत्व ने नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को सिर्फ मजबूत ही नहीं करेगा बल्कि अपने पुराने जनाधार को पाने के लिए अभियान भी चलायेगा. पार्टी अपनी आंतरिक आर्थिक समृद्धि की भी व्यवस्था करेगी. पटना में दो दिनों तक चली मंथन में फिर से अपने को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने का संकल्प लिया गया. दो दिन तक चले बैठकों के दौर पर प्रखंड अध्यक्ष से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक शामिल हुआ.
रविवार को सदाकत आश्रम में जिला एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस के विधायक व विधान पार्षद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि प्रखंड एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ है. बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों को जोड़ना है. इसमें सभी वर्ग, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों के साथ युवा, अल्पसंख्यक, ओबीसी, महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व संगठन स्तर पर मिलना चाहिए. गोहिल ने कहा कि कांग्रेस की अगुआई में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि और उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में भारी वृद्धि के खिलाफ सार्थक संघर्ष की शुरुआत करेगी. उन्होंने प्रखंड एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्षों का आह्वान किया कि वे अपने सभी मतभेद भुला कर राज्य में कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा प्राप्त करने के प्रयास में जुट जाये.
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ बिहार में सभी वर्ग, धर्म एवं संप्रदाय के कांग्रेसजनों के साथ समन्वय बैठा कर राज्य में कांग्रेस को मजबूत एवं सक्रिय करने का काम करेंगे. विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है. सिंह ने सभी नीतिगत निर्णयों में प्रखंड अध्यक्षों की भागीदारी करने पर जोर दिया. बैठक में राजनीतिक प्रस्तार किसान से संबंधित प्रस्ताव आभार प्रस्ताव और शोक प्रस्ताव पेश किया गया.