Advertisement
फुलवारीशरीफ : घर में घुसे चोर, तीन गिरफ्तार, एक फरार
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसे चोरों की शामत आ गयी जब अनजान लोगों को देर रात छत पर देख पड़ोसियों ने पुलिस को खबर कर दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद एक चोर और पकड़ा गया है, जबकि चौथा […]
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसे चोरों की शामत आ गयी जब अनजान लोगों को देर रात छत पर देख पड़ोसियों ने पुलिस को खबर कर दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद एक चोर और पकड़ा गया है, जबकि चौथा चोर अब तक फरार है.
गोपालपुर थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि मानपुर बैरिया निवासी रोशन कुमार अपने घर में ताला लगाकर पटना में ही भूतनाथ रोड स्थित घर चले गये थे. घर खाली देख चोरों ने धावा बोल दिया. चार चोरों में दो मकान के नीचे गये और दो चोर छत पर ही रेकी करने लगे. इस दौरान पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को खबर दी.
पुलिस ने मौके से मानपुर बैरिया निवासी विकास और इलाहीबाग निवासी गोलू को गिरफ्तार कर लिया. निशानदेही पर मानपुर बैरिया का गोलू को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement