Advertisement
पटना : समय पालन के मामले में पूर्व मध्य रेल की रैंकिंग सुधरी
पटना : ट्रेनों के परिचालन समय में पूर्व मध्य रेल ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए समय पालन के लिए प्राप्त अब तक की रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. एक सर्वेक्षण के अनुसार तीन अक्तूबर को पूर्व मध्य रेल का समय पालन 83.28 प्रतिशत रहा. यह रैंकिंग के दृष्टिकोण से सभी 17 क्षेत्रीय रेलों […]
पटना : ट्रेनों के परिचालन समय में पूर्व मध्य रेल ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए समय पालन के लिए प्राप्त अब तक की रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
एक सर्वेक्षण के अनुसार तीन अक्तूबर को पूर्व मध्य रेल का समय पालन 83.28 प्रतिशत रहा. यह रैंकिंग के दृष्टिकोण से सभी 17 क्षेत्रीय रेलों में छठा स्थान है, जबकि सभी क्षेत्रीय रेलों में सातवें स्थान पर रहते हुए चालू वित्त वर्ष के अप्रैल माह से अब तक का समय पालन करीब 80 प्रतिशत रहा. इस प्रकार 100 में 80 ट्रेनों का परिचालन अपने नियत समय पर किया गया.
दानापुर मंडल में समय पालन 89.67 प्रतिशत, समस्तीपुर मंडल में 89.15 प्रतिशत, धनबाद मंडल में 87.91 प्रतिशत, सोनपुर मंडल में 86.27 प्रतिशत और मुगलसराय मंडल में 85.07 प्रतिशत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर किया गया.
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रत्येक क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी किया था कि ट्रेनों के समय पालन में सुधार किया जाये. उनके निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने समय पालन में विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement