14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में पहली बार बिहार से 3, रविदास समाज से 2 और 5 महिला राज्यपाल : सुशील मोदी

पटना : बिहार में पटना स्थित एसके मेमोरियल हाॅल में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के अभिनंदन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गंगा बाबू को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि राज्यपाल बनने के पीछे उनकी 50 साल की तपस्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए […]

पटना : बिहार में पटना स्थित एसके मेमोरियल हाॅल में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के अभिनंदन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गंगा बाबू को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि राज्यपाल बनने के पीछे उनकी 50 साल की तपस्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार के तीन शख्सीयत देश के तीन राज्यों के राज्यपाल हैं. पहली बार देश के 5 राज्यों की राज्यपाल महिला हैं. रविदास समाज से आने वाले सत्यनारायण आर्य और बेबी कुमारी मौर्य को राज्यपाल बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सबसे दबे-कुचले वर्ग को सम्मान दिया है.

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग को मान-सम्मान देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया है. केंद्र सरकार कर्पूरी फॉर्मूले की तर्ज पर केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए पिछड़े वर्गों की सूची को दो या तीन भाग में श्रेणीबद्ध कर रही है. इससे पिछड़े वर्ग के सर्वाधिक पिछड़ों को लाभ मिलेगा. केंद्र व राज्य की सरकार समाज के सभी वर्गों के वंचित तबकों के विकास के लिए प्रयासरत है.

बिहार के जर्दालु आम, कतरनी चावल और मगही पान की जी आयी टैंगिंग होने से पूरी दुनिया में पहचान बनी है. पान किसानों को अनुदान दिलाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. इस्लामपुर पान अनुसंधान केंद्र को और सृदृढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार ने पहल की है.

गंगा बाबू वैश्य समाज, आर्य समाज व चौरसिया समाज के संगठनों से जुड़कर अनवरत समाज सेवा में लगे रहे, अपनी पहचान बनायी. पार्टी ने इन्हें तीन-तीन बार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया. दरअसल, गंगा बाबू का सम्मान भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें