Advertisement
पटना : कैंसर की तरह फिरकापरस्त ताकतों से लड़ना होगा : सांसद प्रिया दत्त
पटना : कांग्रेस की पूर्व सांसद व नर्गिस दत्त फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया दत्त ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतें घातक रोग कैंसर की तरह हैं. इनसे मिल कर लड़ने की जरूरत है. कैंसर रोग का उपचार व लोगों को इससे जागरूक करने के लिए नर्गिस दत्त फाउंडेशन बिहार में 10 बेड का काउंसेलिंग सेंटर खोलेगी. […]
पटना : कांग्रेस की पूर्व सांसद व नर्गिस दत्त फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया दत्त ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतें घातक रोग कैंसर की तरह हैं. इनसे मिल कर लड़ने की जरूरत है. कैंसर रोग का उपचार व लोगों को इससे जागरूक करने के लिए नर्गिस दत्त फाउंडेशन बिहार में 10 बेड का काउंसेलिंग सेंटर खोलेगी. रविवार को नालंदा जिले के एकंगरसराय में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा.
इसमें कैंसर के बचाव, गर्भावस्था व स्त्री कैंसर से संबंधित सहित अन्य रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम होगा. इसमें ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन का भी सहयोग रहेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. पटना पहुंची पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ने से संघर्ष बढ़ा है. देश का नेचर धर्मनिरपेक्ष है. इसे बचाये सबकी जिम्मेदारी है. फिरकापरस्त ताकतों से मिल कर लड़ना है.
खुलेगा 10 बेडों का कैंसर काउंसेलिंग सेंटर
पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि पद्मश्री सुनील दत्त द्वारा स्थापित नर्गिस दत्त फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य केयर के साथ कैंसर रोगियों की देखभाल पर काम करती है. बिहार में 10 बेड का कैंसर काउंसेलिंग सेंटर खुलेगा.
फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सहायता के रूप में मोबाइल वैन, कैंसर जागरूकता शिविर व स्क्रीनिंग कैंप लगायेगी. सीमांचल इलाके में कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है. इस इलाके में नियमित रूप से कैंसर स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement