Advertisement
पटना से मोतिहारी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू
शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. रात भर इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पर फरियाद लेकर पहुंचे तो धमकी भरा फोन आ गया. इसके बाद एसपी से मिले […]
शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. रात भर इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पर फरियाद लेकर पहुंचे तो धमकी भरा फोन आ गया. इसके बाद एसपी से मिले बगैर ही परिजन लौट गये.
अपहृत शाखा प्रबंधक नालंदा जिले के मोहनपुर के दामन खंधा निवासी जयदेव प्रसाद के पुत्र बताये जाते हैं. ग्रामीण बैंक के कोर्डिनेटर आरके चौधरी ने बताया कि गुरुवार की शाम को वे अपनी शाखा से 5:10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे तभी उनका अपहरण हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद शेखपुरा एसपी दयाशंकर से मिलकर स्थिति से अवगत कराया गया.
एसपी ने अपहृत शाखा प्रबंधक के गृह थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी. साथ ही परिजनों की सुविधा अनुसार कसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक अपहृत के मोबाइल फोन ट्रेस के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना के करीब 15 घंटे बाद अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल सका है. एसपी दयाशंकर ने कहा कि अपहृत का अंतिम लोकेशन नवादा के खराठ के समीप देखा गया है. परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
दोपहर बाद मिले सुराग
शाखा प्रबंधक के अपहरण में दोपहर बाद शेखपुरा पुलिस को नालंदा के बिल बेलौर गांव के पास से अहम सुराग मिला. एसपी दयाशंकर के निर्देश पर शाखा प्रबंधक की बरामदगी के लिए एसडीपीओ अमित शर्मा के नेतृत्व में कसार सहायक थाना प्रभारी सुरेश रजक ने छानबीन शुरू कर दी.
ओपी प्रभारी ने बताया कि अपहृत करीब 5:40 शाम में शाहपुर से गुजरते हुए गिरियक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए बेलौर गांव के समीप घेर लिया और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. भय कायम करने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. अपहृत की बाइक को भी अपराधी साथ ले गये. करीब 5:45 में हुई घटना के बाद शेखपुरा पुलिस ने एक खोखा समेत कई अहम सुराग बरामद किये हैं. बरामद किये गये सभी सुराग नालंदा पुलिस को सौंप प्रबंधक की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement